एक बार सच और झूठ नदी में स्नान करने पहुंचे। दोनो ने अपने-अपने कपड़े उतार कर नदी के तट पर रख दिए और झट-पट नदी में कूद पड़े। सबसे पहले झूठ नहाकर नदी से बाहर आया और सच के कपड़े पहनकर चला गया। सच अभी भी नहा रहा था। जब वह स्नान कर बाहर निकला तो उसके कपड़े गायब थे। वहां तो झूठ के कपड़े पड़े थे। भला सच उसके कपड़े कैसे पहनता? कहते हैं तब से सच नंगा है और झूठ सच के कपड़े पहनकर सच के रूप में प्रतिष्ठित है !
1 टिप्पणियाँ
Casino Roll
जवाब देंहटाएंCasino Roll 스피드 바카라 - a brand new online casino for poker players. 온라인카지노 Play a range 플러스 카지노 사이트 of 안전한토토사이트 games including Slots, Blackjack, Roulette, Blackjack and 안전 토토 사이트 video poker. Rating: 4.8 · 10 votes
Please do not enter any spam link in the comment Box .