दोस्तों, हमें बेजुबान जानवरो के साथ प्यार और सभ्य तरीके से व्यवहार करना चाहिए । वो बेजुबान जरूर होते है लेकिन उनमें भी हमारे ही जैसे सांसे, भावनाए , दर्द , चेतना होती है । बस फर्क यही है कि भगवान ने इंसान को ज्यादा सोचने-समझने कि तार्किक बुद्धि प्रदान कि है जो इंसान को अन्य प्राणियों से अलग करती है और इंसान को अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ बनाती है । हमनें कई बार देखा कि कुछ इंसान बिना ज्ञान के और क्रोध के कारण बेजुबान जानवरो के साथ बुरा व्यवहार करते है और उनके साथ हिंसा (अत्याचार) करते है । ऐसी घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं । आप सभी से निवेदन है कि आप मानवता का परिचय देते हुए बेजुबान जानवरों के साथ हो रहे इस अत्याचार को रोकने में मदद करें । लोगों को समझाए कि ऐसा करना बहुत गलत बात, बहुत बड़ा अपराध और बहुत बड़ा पाप है । जानवरों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आप आवाज़ उठाएं और एक अच्छे इंसान और सच्चे भारतीय होने का परिचय दें।
2 टिप्पणियाँ
Bhut Sahii Baat💥👌
जवाब देंहटाएंHarrah's Cherokee Casino Resort - Mandiri Hotels - JT Hub
जवाब देंहटाएंHarrah's Cherokee Casino 구미 출장샵 Resort 광명 출장안마 locations, 제천 출장안마 rates, amenities: expert Cherokee research, 경주 출장마사지 only at Hotel and Travel 경상북도 출장안마 Index.
Please do not enter any spam link in the comment Box .